Dole Re [Soundtrack]
ताकि था ताकि था तक धी नि
ताकि था तक था ताकि था तक धी नि
ताकि था तक था ताकि था तक धी नि
ताकि था तक था ताकि था ताकि था ताकि था ताकि
डोले रे मन मोरा डोले रे
पपिहा पिहु पिहु बोले रे
डोले रे मन मोरा डोले रे
अंबर पे घटा जो छाई रे
रुत ने जो ली अगड़ाई रे
सपनो के स्वागत में
नैनो ने है द्वारे खोले
मन मोरा डोले रे
पपिहा पिहु पिहु बोले रे
अंबार पे घटा जो छाई रे
रुत ने जो ली अगड़ाई रे
सपनो के स्वागत में
नैनो ने हैं द्वारे खोले
हो पुरवाई सुन झूम झूम गाए ओ साजना
हो पुरवाई सुन झूम झूम गाए ओ साजना
और पीपल के पत्तो पे ताल बजाए ओ साजना
साग साग चले है जो हम प्यार में
सुर गूँजे है सारे सासार में
प्रीत ऐसे गीत जो लाई रे
पायल मैने छनकाई रे
सपनो के स्वागत में
नैनो ने है द्वारे खोले
मन मोरा डोले रे
पपिहा पिहु पिहु बोले रे
तक था तक था तक धी नि
तक था तक था तक था तक धी नि
तक था तक था तक था तक धी नि
तक था तक था तक था तक था तक था तक था
आज मोहे तू नयी नयी सी लागे सुन ओ प्रिया
आज मोहे तू नयी नयी सी लागे सुन ओ प्रिया
और देखु तुझको तो इक तृष्णा जागे, सुन ओ प्रिया
ऐसे तो ना देख मोहे पिया
क्या जाने क्यो थरथराए जिया
मधुशाला तू दिखलाई रे
तूने मदिरा छलकाइ रे
सपनो के स्वागत मे नैनो ने है द्वारे खोले
मन मोरा डोले रे, पपिहा पिहु पिहु बोले रे
अंबर पे घटा जो छाई रे
रुत ने जो ली अगड़ाई रे
सपनो के स्वागत में
नैनों ने है द्वारे खोले (है द्वारे खोले)