Hai Junoon [Remix]

PRITAAM CHAKRABORTY, SANDEEP SHRIVASTAVA

है जूनून है जूनून है जूनून

नानाना नानाना नानाना नानाना
नानाना नानाना नानाना नानाना

यारों जी भर के जी ले पल
लगता है आज कल दौर अपना आएगा
यारों जो खुद पे हो यकीन
तो ज़िन्दगी हसीं तुझे कल बुलाएगा
यारों जी भर के जी ले पल
लगता है आज कल दौर अपना आएगा
यारों जो खुद पे हो यकीन
तो ज़िन्दगी हसीं तुझे कल बुलाएगा
है जूनून
है जुनू सा जीने में है जुनू सा जीने में
है जूनून है जुनू सा सीने में

नानाना नानाना नानाना नानाना

कहीं जैसे कोई धुन बजे
राहों में देखो है मंज़र सजे सारे
हम ही हम जहाँ में हर जगह
सपने सजाने की हमको मिली वजह
ये अगर जो सच नहीं तो सच भला है क्या
यारों
अपने हिसाब से दिल की किताब पे
कुछ तो नया लिखो
यारों
अंजानो की फिकर अंजानो की फिकर ना करती ये उम्र ये उम्र
फिर क्यूँ भला डरो
है जूनून
है जुनू सा जीने में है जुनू सा जीने में
है जूनून है जुनू सा सीने में
है जुनू है जुनू
कभी जो मिलेंगे रास्ते
पल में ही चमकेगी हंसी पुरानी तो
कहो क्या कहोगे फिर हमें
कैसे छुपाओगे नमी ये पलकों की
कभी कभी जो मिलेंगे मिलेंगे रास्ते हो हो
पल में ही चमकेगी हंसी पुरानी तो
कहो कहो क्या कहोगे फिर हमें
कैसे छुपाओगे नमी ये पलकों की
ये बता है क्या हुआ
हुआ है क्यों बता
यारों
जी भर के जी ले पल
लगता है आज कल दौर अपना आएगा
यारों जो खुद पे हो यकीन
तो ज़िन्दगी हसीं तुझे कल बुलाएगा
है जूनून
है जुनू सा जीने में है जुनू सा जीने में
है जूनून है जुनू सा सीने में
है जूनून
है जुनू सा जीने में है जुनू सा जीने में
है जूनून है जुनू सा सीने में
है जुनू सा सीने में है जुनू

Wissenswertes über das Lied Hai Junoon [Remix] von K.K.

Wer hat das Lied “Hai Junoon [Remix]” von K.K. komponiert?
Das Lied “Hai Junoon [Remix]” von K.K. wurde von PRITAAM CHAKRABORTY, SANDEEP SHRIVASTAVA komponiert.

Beliebteste Lieder von K.K.

Andere Künstler von World music