Jeena Issika Naam Hai

Deepak Agrawal

दर्द में कोई मुस्कुराकर रहे
और कहे हवा हवा हैं
ज़िन्दगी का खेल

वक़्त का है क्या
आज है या है कल
ये गुज़र भी जाएगा
तू रखना तालमेल

इतनी भी फिकर
तू कर ना इस कदर
दम है बहुत अभी
जो तेरे पास है

जो हुआ हुआ
तू रुक ना हार कर
बस एहिं पे तेरा इम्तेहान है

जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है

इश्क़ है तुमसे बेहिसाब ज़िन्दगी
कह न सकूंगा क्या पता मै ये कभी
इश्क़ है तुमसे बेहिसाब ज़िन्दगी
कह न सकूंगा क्या पता मै ये कभी

जान लो तुम्ही और कहो मुझे
मेरी तो ख़ुशी सिर्फ तेरे साथ है
चाहते हैं जो कभी तोह थाम ले
सबके लिए हाँ ये ही तोह ख़ास है

जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है

सब चला गया है
आज मुझको छोड़ के
वक़्त ले के आ गया है
कैसे मोड़ पे

सब चला गया है
आज मुझको छोड़ के
वक़्त ले के आ गया है
कैसे मोड़ पे

क्या करूँ भरम
ऐसा है करम
कुछ भी नहीं रहा
फिर भी दिल में ख्वाब है

जो समझ सके वो नहीं रहा
फिर भी जाने किसका इंतजार है

जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है
जीना इसी का नाम है

Wissenswertes über das Lied Jeena Issika Naam Hai von K.K.

Wer hat das Lied “Jeena Issika Naam Hai” von K.K. komponiert?
Das Lied “Jeena Issika Naam Hai” von K.K. wurde von Deepak Agrawal komponiert.

Beliebteste Lieder von K.K.

Andere Künstler von World music