Sach Keh Raha Hai - LoFi Flip
Dutt Yuvraj
मौसम-मौसम था सुहाना बड़ा
मौसम-मौसम
मैंने देखा उसे हुई मैं पागल
बस पलभर में
मौसम-मौसम था सुहाना बड़ा
मौसम-मौसम
मैंने देखा उसे हुई मैं पागल
बस पलभर में
आ के बसी है वो मेरे मन में
उसकी कमी है अब जीवन में
वो दूर है मेरी नज़रों से
क्यों उसे मैं चाहूँ
हो सच कह रहा है दीवाना दिल
दिल ना किसी से लगाना
झूठे हैं यार के वादे सारे
झूठी हैं प्यार की कसमें
मैंने हर लम्हां
जिसे चाहा जिसे पूजा
उसी ने यारों मेरा दिल तोड़ा तोड़ा
तन्हा तन्हा छोड़ा
सुंदर सुंदर
वो हसीना बड़ी सुंदर सुंदर
मैं तो खोने लगा उसके नशे में
बिन पीए बेहका
आ आ आ
सुंदर सुंदर
वो हसीना बड़ी सुंदर सुंदर
मैं तो खोने लगा उसके नशे में
बिन पीए बेहका
इक दिन उसे भुला दूंगा मैं
उसके निशा मिटा दूंगा मैं
चहुगा ना मैं उस पत्थर को
जा उसे बता दे
मैंने हर लम्हां जिसे चाहा जिसे पूजा
उसी ने यारों मेरा दिल तोड़ा तोड़ा
तन्हा तन्हा छोड़ा