Aap Ki Nazron Ne Samjha Pyar Ke Kabil Mujhey

Madan Mohan, Raja Mehdi Ali Khan

आप की नज़रों ने समझा प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा मिल गई मंज़िल मुझे
आप की नज़रों ने समझा

जी हमें मंज़ूर है आपका ये फैसला
जी हमें मंज़ूर है आपका ये फैसला
कह रही है हर नज़र बन्दापरवर शुक्रिया
हँस के अपनी ज़िन्दगी में कर लिया शामिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा मिल गई मंज़िल मुझे
आप की नज़रों ने समझा

आपकी मंज़िल हूँ मैं मेरी मंज़िल आप हैं
आपकी मंज़िल हूँ मैं मेरी मंज़िल आप हैं
क्यों मैं तूफ़ान से डरूँ मेरा साहिल आप हैं
कोई तूफानोंसे कह दे मिल गया साहिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा मिल गई मंज़िल मुझे
आप की नज़रों ने समझा

पड गयी दिल पर मेरे आप की परछईयाँ
पड गयी दिल पर मेरे आप की परछईयाँ
हर तरफ बजने लगी सैंकड़ों शहनाईयां
दो जहां की आज खुशियाँ हो गयी हासिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा मिल गई मंज़िल मुझे
आप की नज़रों ने समझा

Wissenswertes über das Lied Aap Ki Nazron Ne Samjha Pyar Ke Kabil Mujhey von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Aap Ki Nazron Ne Samjha Pyar Ke Kabil Mujhey” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Aap Ki Nazron Ne Samjha Pyar Ke Kabil Mujhey” von Lata Mangeshkar wurde von Madan Mohan, Raja Mehdi Ali Khan komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score