Aaye Woh Phoolon Ke Rath Par
आये वह फूलों के रथ पर
पड़ी रहूँ मैं पिया के पथ पर
आये वह फूलों के रथ पर
पड़ी रहूँ मैं पिया के पथ पर
मैं ही मन्न में आग लगाओ
दूर खड़ी शर्माओ मैं
आये वह फूलों के रथ पर
पड़ी रहूँ मैं पिया के पथ पर
आये वह फूलों के रथ पर
तुझी से ज्योत जले जीवन की
एक ही अभिलाषा है मन की
तुझी से ज्योत जले जीवन की
तुझी से मिलान हो चाहे
मिलन की रात को मर्र जाऊ मैं
आये वह फूलों के रथ पर
पड़ी रहूँ मैं पिया के पथ पर
आये वह फूलों के रथ पर
महंगे नहीं तुम सबके बदले ले लू
तुम्हे मैं तोह रब के बदले
महंगे नहीं तुम सबके बदले ले लू
तुम्हे मैं तोह रब के बदले
तुम अनमोल तुम्हे क्या देकर
प्रेम क्या मोल चुकाओ मैं
आये वह फूलों के रथ पर
जल जायँगी पि की लगन में
जल जायँगी पि की लगन में
जैसे चकोरी चंदा की ऑंगन में
राख मले जब मेरा जोगी
अंग से लग जाओ मैं
आये वह फूलों के रथ पर
पड़ी रहूँ मैं पिया के पथ पर
मैं ही मन्न में आग लगाओ
दूर खड़ी शर्माओ मैं
आये वह फूलों के रथ पर
पड़ी रहूँ मैं पिया के पथ पर
आये वह फूलों के रथ पर