Ab Jaan Rahe Ya Jaye

Khaiyyaam, Majrooh Sultanpuri

अब जान रहे या जाए हमें तो प्यार तुम्ही से करना
और प्यार मे जीने मरने का इकरार तुम्ही से करना
अब जान रहे या जाए हमें तो प्यार तुम्ही से करना
और प्यार मे जीने मरने का इकरार तुम्ही से करना

चाहे तीर चले तलवार चले
सिने से लगाना है तुमको

आँधी आए तूफान उठे
बाहों मे च्छुपाना है तुमको ओ
एक बार मोहब्बत की तुमसे सौ बार तुम्ही से करना
और प्यार मे जीने मरने का इकरार तुम्ही से करना

देखे है दीवाने यू तो बहुत
पर उनमे तुम्हारी बात कहा

तुमसे पहले आए जाने जहा
थे इतने हँसी दिन रात कहा

हो फिर तो हमको दिल का सौदा दिलदार तुम्ही से करना
और प्यार मे जीने मरने का इकरार तुम्ही से करना
आ आ हो हो
हम्म ला ला ला ला ला

लग जाओ गले अर्मा है बहुत
लग जाओ गले अर्मा है बहुत और प्यार का मौसम तोड़ा है

हर मौसम है अपना मौसम
हर मौसम है अपना मौसम जब यार से दामन जोड़ा है
जी भर के ना मिलने का शिकवा आए यार तुम्ही से करना है
और प्यार मे जीने मरने का इकरार तुम्ही से करना

अब जान रहे या जाए हमें तो प्यार तुम्ही से करना (अब जान रहे या जाए हमें तो प्यार तुम्ही से करना)
और प्यार मे जीने मरने का इकरार तुम्ही से करना (और प्यार मे जीने मरने का इकरार तुम्ही से करना)

Wissenswertes über das Lied Ab Jaan Rahe Ya Jaye von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Ab Jaan Rahe Ya Jaye” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Ab Jaan Rahe Ya Jaye” von Lata Mangeshkar wurde von Khaiyyaam, Majrooh Sultanpuri komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score