Achha To Hum Chalten Hain

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

अच्छा तो हम चलते हैं
अच्छा तो हम चलते हैं

फिर कब मिलोगे
जब तुम कहोगे
जुम्मे रात को
हाँ हाँ आधी रात को
ह कहाँ

वहीं जहाँ कोई आता-जाता नहीं
वहीं जहाँ कोई आता-जाता नहीं

अच्छा तो हम चलते हैं

किसी ने देखा तो नहीं तुम्हें आते
नहीं मैं आयी हूँ छुपके छुपाके
देर कर दी बड़ी, ज़रा देखो तो घड़ी
उफ़्फ़ ओ, मेरी तो घड़ी बन्द है
तेरी ये अदा मुझे पसन्द है
देखो बाते-वातें कर लो जल्दी जल्दी
फिर न कहना अभी आयी, अभी चल दी
तो आओ पास बैठें पल दो पल
आज नहीं कल
क्यों क्यों
आज नहीं कल
ये तो इक बहाना है
वापस घर भी जाना है
कितनी जल्दी ये दिन ढलते हैं
हाय
Tata
अच्छा तो हम चलते हैं
फिर कब मिलोगे
जब तुम कहोगे
कल मिलो या परसों
परसों नहीं, नरसों
ह कहाँ

यहीं यहाँ कोई आता जाता नहीं
अच्छा तो हम चलते हैं

उड़ा है किस लिये तेरा रंग गोरी
हमारी पकड़ी गयी है बस चोरी
अच्छा
राम जाने क्या हो अब
कैसे हुआ ये ग़ज़ब
मेरा आँचल जो ज़रा ढल गया
सारी दुनिया को पता चल गया
कैसे खेलेंगे अब आँख मिचोली
लेजा आके मेरे घर से मेरी डोली
तेरे घर वाले न कर दे इनकार
सब हैं तैयार, सब हैं तैयार
सुन ले फिर दिल की फ़रियाद

बस बाक़ी शादी के बाद
पिया देखो, दीये जलते हैं

अच्छा अच्छा तो हम

अच्छा तो हम चलते हैं
अच्छा तो हम चलते हैं
अच्छा तो हम चलते हैं
अच्छा तो हम चलते हैं

Wissenswertes über das Lied Achha To Hum Chalten Hain von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Achha To Hum Chalten Hain” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Achha To Hum Chalten Hain” von Lata Mangeshkar wurde von ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score