Ae Jaane - Jana

Prem Dhawan

ए जाने जाना ये तुमने ना जाना
कितना मुझे तुमसे प्यार हैं
आए जाने जाना ये तुमने ना जाना
कितना मुझे तुमसे प्यार हैं
तुम संगदिल हो तुम्हे क्या बताए
दिल किसलिए बेकरार हैं
आए जाने जाना ये तुमने ना जाना

झिलमिल झिलमिल चंदा की किर्ने
उतरी हैं कुछ गुनगुनाती
झिलमिल झिलमिल चंदा की किर्ने
उतरी हैं कुछ गुनगुनाती
गुमशुम गुमशुम खोए कहाँ हो
ओ मेरे सपनो के साथी
तू पास हो फिर भी लगता हैं जैसे
अब तक इंतज़ार हैं
आए जाने जाना ये तुमने ना जाना

माना मंज़िल दुश्वार होगी
मुश्किल भौत होंगे राहें
माना मंज़िल दुश्वार होगी
मुश्किल बहुत होंगे राहें
हुमको डर क्या होगा जब मेहर्बा हैं
एक हुंसफर की निगाहें
हर मोड़ पे अब चमन खिल गये हैं
हर रास्ते पर बहार हैं
आए जाने जाना ये तुमने ना जाना
कितना मुझे तुमसे प्यार हैं
आए जाने जाना ये तुमने ना जाना

Wissenswertes über das Lied Ae Jaane - Jana von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Ae Jaane - Jana” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Ae Jaane - Jana” von Lata Mangeshkar wurde von Prem Dhawan komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score