Akele Hai Chale Aao

ANANDJI KALYANJI, Shamim Jaipuri

अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
कहाँ आवाज़ दे तुमको कहाँ हो
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो

ये मौसम ये नज़ारे
ये चाँद और ये सितारें
ये मौसम ये नज़ारे
ये चाँद और ये सितारें
सभी है आज लेकिन नहीं मेरे सहारे
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
कहाँ आवाज़ दे तुमको कहाँ हो
अकेले हैं

मेरी आँखों में आँसू
मेरे लब पे हैं आहें
मेरी आँखों में आँसू
मेरे लब पे हैं आहें
तुम्हीं को ढूंढती हैं मेरी विरान निगाहें
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
कहाँ आवाज़ दे तुमको कहाँ हो
अकेले हैं

तरसती हु में जिनको
वह दिन आकर रहेंगे
तरसती हु में जिनको
वह दिन आकर रहेंगे
मुझे उम्मीद हे ये
तुम्हे पाकर रहेंगे
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो
कहाँ आवाज़ दे तुमको कहाँ हो
अकेले हैं चले आओ जहाँ हो

Wissenswertes über das Lied Akele Hai Chale Aao von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Akele Hai Chale Aao” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Akele Hai Chale Aao” von Lata Mangeshkar wurde von ANANDJI KALYANJI, Shamim Jaipuri komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score