Ankhen Do Ankhen

RAJENDRA KRISHAN, LAXMIKANT PYARELAL

आँखें दो आँखें
ये भी है कहो किसलिए
हुमको आज तुमको आज सबको
कहो किसलिए
आँखें दो आँखें
ये भी है कहो किसलिए
हुमको आज तुमको आज सबको
कहो किसलिए
आँखें दो आँखें
ये भी है कहो किसलिए
हुमको आज तुमको आज सबको
कहो किसलिए
कौन है वो क्या मालूम
कैसा है क्या मालूम
फिर भी कोने कोने में
उसीकि धुन उसीकि धुन
आँखें दो आँखें
ये भी है कहो किसलिए
हुमको आज तुमको आज सबको
कहो किसलिए

टीचर दीदी ये तो बताओ
आप है क्या दो आँखो का
हा हा हा हा
ला ला ला ला ला
देखो इनसे उँचे पर्वत
गाता रहेता ये ज़रना
हा हा हा हा
ला ला ला ला ला
आँखें दो आँखें
ये भी है कहो किसलिए
हुमको आज तुमको आज सबको
कहो किसलिए

कितनी प्यारी है देखो ये दुनिया
कलियो से फुलो से भरी भरी दुनिया
कलियो से फुलो से भरी भरी दुनिया
गुड़िया जैसी है छ्होटी सी है
रेसम के धागो से
बुनी बुनी दुनिया

टीचर हुमको भी तो
पैसे की एक गुड़िया लेडो
ना ना ना ना
पैसे से ये नही मिलेगी
आँखें दो आँखें
ये भी है कहो किसलिए
हुमको आज तुमको आज सबको
कहो किसलिए

आओ चले वाहा
बदल खड़ा जहा
चल के उसे पकड़ ले
आओ चले वाहा
बदल खड़ा जहा
चल के उसे पकड़ ले
बचके कहा जाएगा ये
इसको जाकड़ ले आ
देखो कैसे पकड़ा
ला ला ला ला ला ला
आँखें दो आँखें
ये भी है कहो किसलिए
हुमको आज तुमको आज सबको
कहो किसलिए

सोजा बेबी सोजा लाल कलंकार सोजा
पॅपा मम्मा आएँगे
ढेर खिलोने लाएँगे
अंजनी मासूम ये दुनिया
खुशियो से महेरूम
अंजनी मासूम ये दुनिया
खुशियो से महेरूम
कौन है में कल का सूरज
ये किसको मालूम

आओ आओ दीदी दीदी खेले एक खेल
आओ आओ दीदी दीदी खेले एक खेल
तुम बनो इंग्लीश हम बने रेत
करो ये दुआ के न हो इंजन फ़ैल
न इंजन हो फ़ैल न फ़ैल न फ़ैल न फ़ैल

Wissenswertes über das Lied Ankhen Do Ankhen von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Ankhen Do Ankhen” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Ankhen Do Ankhen” von Lata Mangeshkar wurde von RAJENDRA KRISHAN, LAXMIKANT PYARELAL komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score