Betaab Dil Ki Tamanna Yehi Hai

Azmi Kaifi, Madan Mohan

बेताब दिल की तमन्ना यही है
बेताब दिल की तमन्ना यही है
तुम्हें चाहेंगे, तुम्हें पूजेंगे
तुम्हें अपना ख़ुदा बनाएँगे
बेताब दिल की तमन्ना यही है

सूने सूने ख़्वाबों में
जब तक तुम ना आए थे
ख़ुशियाँ थी सब औरों की
ग़म भी सारे पराये थे
अपने से भी छुपाई थी
धड़कन अपने सीनेे की
हमको जीना पड़ता था
ख़्वाहिश कब थी जीने की
अब जो आ के तुमने
हमें जीना सिखा दिया है
चलो, दुनिया नई बसाएँगे
बेताब दिल की तमन्ना यही है

भीगी-भीगी पलकों पर
सपने कितने सजाये हैं
दिल में जितना अंधेरा था
उतनेे उजाले आए हैं
तुम भी हमको जगाना ना
बाँहों में जो सो जाए
जैसे ख़ुश्बू फूलों में
तुम में यूँ ही खो जाए
पल भर किसी जनम में
कभी छुटे ना साथ अपना
तुम्हे ऐसे गले लगाएँगे
बेताब दिल की तमन्ना यही है

वादे भी हैं, क़समें भी
बीता वक़्त इशारों का
कैसे कैसे अरमाँ है
मेला जैसे बहारों का
सारा गुलशन दे डाला
कलियाँ और खिलाओ ना
हँसते-हँसते रो दें हम
इतना भी तो हँसाओ ना
दिल में तुम ही बसे हो
रहा आँचल, वो भर चुका है
कहाँ इतनी ख़ुशी छुपाएँगे
बेताब दिल की तमन्ना यही है
तुम्हें चाहेंगे, तुम्हें पूजेंगे
तुम्हें अपना ख़ुदा बनाएँगे
बेताब दिल की तमन्ना यही है

Wissenswertes über das Lied Betaab Dil Ki Tamanna Yehi Hai von Lata Mangeshkar

Wann wurde das Lied “Betaab Dil Ki Tamanna Yehi Hai” von Lata Mangeshkar veröffentlicht?
Das Lied Betaab Dil Ki Tamanna Yehi Hai wurde im Jahr 2018, auf dem Album “Lag Ja Gale - Best of Lata Mangeshkar and Madan Mohan ” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Betaab Dil Ki Tamanna Yehi Hai” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Betaab Dil Ki Tamanna Yehi Hai” von Lata Mangeshkar wurde von Azmi Kaifi, Madan Mohan komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score