Bhool Jayen Sare Gham [Revival]
भूल जायें सारे ग़म, डूब जायें प्यार में
बज रही है धुन यही, रात के सितार में(बज रही है धुन यही, रात के सितार में)
भूल जायें सारे ग़म(भूल जायें सारे ग़म)
हँस रहे है फूल जो,गा रहा है गुल्सिता
गा रहा है गुल जहां,गा रहा है आसमां
तू ही तू की है सदा
तू ही तू की है सदा
लाख में हज़ार में
भूल जायें सारे ग़म, डूब जायें प्यार में(भूल जायें सारे ग़म, डूब जायें प्यार में)
बज रही है धुन यही, रात के सितार में(बज रही है धुन यही, रात के सितार में)
भूल जायें सारे ग़म(भूल जायें सारे ग़म)
शर्म से जो है डरी, आ नहीं रही हँसी
बेखुदी में बेखुदी, कर रही है गुदगुदी
हम रहे करार में
हम रहे करार में
दिल न है करार में
भूल जायें सारे ग़म, डूब जायें प्यार में(भूल जायें सारे ग़म, डूब जायें प्यार में)
बज रही है धुन यही, रात के सितार में(बज रही है धुन यही, रात के सितार में)
भूल जायें सारे ग़म(भूल जायें सारे ग़म)
इश्क़ में जहर नहीं कुछ हमें खतर नहीं
इश्क़ में जहर नहीं कुछ हमें खतर नहीं(इश्क़ में जहर कुछ हमें खतर नहीं)
बिजलियों से डर नहीं
बिजलियों से डर नहीं
जलती जायें आशियाँ(जलती जायें आशियाँ)
जलती जायें आशियाँ(जलती जायें आशियाँ)
थामकर बहार में(थामकर बहार में)
भूल जायें सारे ग़म, डूब जायें प्यार में(भूल जायें सारे ग़म, डूब जायें प्यार में)
बज रही है धुन यही, रात के सितार में(बज रही है धुन यही, रात के सितार में)
भूल जायें सारे ग़म(भूल जायें सारे ग़म)