Chand Roza Zindagi Hai

Pandit Narendra Sharma

चंद रोज़ा ज़िन्दगी है
चार दिन है चाँदनी के है
आओ हम तुम मिल के छेड़े
तार दिल के रागिणी के
चंद रोज़ा ज़िन्दगी है

साज़ तुम आवाज़ हूँ मैं
राज़ तुम अंदाज हूँ मैं
साज़ तुम आवाज़ हूँ मैं
राज़ तुम अंदाज हूँ मैं
गीत का हो या ग़ज़ल हो
नाम है एक नाज़नी के
चंद रोज़ा ज़िन्दगी है

शाम होगी शब् ढलेगी
शम्मा हर रंग में जलेगी
शाम होगी शब् ढलेगी
शम्मा हर रंग में जलेगी
सात सुर संगीत के है
सात रंग है रोशनी के है
चंद रोज़ा ज़िन्दगी है

प्यासे लब और चश्म पूर्णम
दोनों हमदम शोला शबनम
प्यासे लैब और चश्म पूर्णम
दोनों हमदम शोला शबनम
ताल सुर लय की सजावट
जैसे घीसू नो बाणे के
चंद रोज़ा ज़िन्दगी है
चार दिन है चाँदनी के है
चंद रोज़ा ज़िन्दगी है

Wissenswertes über das Lied Chand Roza Zindagi Hai von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Chand Roza Zindagi Hai” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Chand Roza Zindagi Hai” von Lata Mangeshkar wurde von Pandit Narendra Sharma komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score