Chhedo Na Meri Zulfen

Chitragupta, Majrooh Sultanpuri

छेड़ो ना मेरी जुल्फे, सब लोग क्या कहेंगे
सब लोग क्या कहेंगे

हमको दीवाना तुमको काली घटा कहेंगे
काली घटा कहेंगे
छेड़ो ना मेरी जुल्फे

आती है शर्म हमको, रोको ये प्यारी बातें
आती है शर्म हमको, रोको ये प्यारी बातें

जो तुमको जानते हैं, वो जानते हैं तुम्हारी बातें
तुम कह लो शर्म इसको, हम तो अदा कहेंगे
हम तो अदा कहेंगे

छेड़ो ना मेरी जुल्फे, सब लोग क्या कहेंगे
सब लोग क्या कहेंगे
छेड़ो ना मेरी जुल्फे

मैं प्यार हूँ तुम्हारा, मेरा सलाम ले लो
मैं प्यार हूँ तुम्हारा, मेरा सलाम ले लो

तुम इस को प्यार समझो, तुम इसको चाहत का नाम दे लो
लेकिन जमानेवाले इसको खता कहेंगे
इसको खता कहेंगे

हमको दीवाना तुमको काली घटा कहेंगे
काली घटा कहेंगे
छेड़ो ना मेरी जुल्फे

तोबा तेरी नज़र के मस्ती भरें इशारे
तोबा तेरी नज़र के मस्ती भरें इशारे

देखेंगे हमको तुमको, तो मुस्कुराके ये सब नज़ारे
उल्फ़त में दो दिलों को बहका हुआ कहेंगे
बहका हुआ कहेंगे

छेड़ो ना मेरी जुल्फे, सब लोग क्या कहेंगे
सब लोग क्या कहेंगे

हमको दीवाना तुमको काली घटा कहेंगे
काली घटा कहेंगे
छेड़ो ना मेरी जुल्फे

Wissenswertes über das Lied Chhedo Na Meri Zulfen von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Chhedo Na Meri Zulfen” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Chhedo Na Meri Zulfen” von Lata Mangeshkar wurde von Chitragupta, Majrooh Sultanpuri komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score