Ek Baat Dil Mein

Gulshan Bawra, R D Burman

एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
कहने का मौसम
भी हैं उसपे ये तन्हाई
कहूं या न कहू
हो बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न काहू

कई बार चाहा मैंने
तुझी को चुरालू तुझसे
कई बार चाहा मैंने
तुझी को चुरालू तुझसे
कही वादियो में दिल की
दुनिया सजालू तुझसे
शायद तू कुछ समझ गयी
इसीलिए शर्मायी हैं
कहूं या न कहू
बोलो बोलो बोलो
बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू

झलक तेरी देखि पहली दूसरा न भाया तबसे
झलक तेरी देखि पहली दूसरा न भाया तबसे
मेरे देवता इस दिल में
तूही तू समाया जबसे
यही हक़ीक़त हैं जो के
बरसों तलक छुपाई है
कहूं या न कहु बोलो बोलो बोलो
बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू

देर से मिले हैं लेकिन
मिल तो गए हैं आखिर
चलो फूल आशाओ के
खिल तो गए है आखिर
मिलके भी हम दूर हैं
क्यों प्यार की ये रुस्वाई हैं
कहूं या न कहू
हो एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू

Wissenswertes über das Lied Ek Baat Dil Mein von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Ek Baat Dil Mein” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Ek Baat Dil Mein” von Lata Mangeshkar wurde von Gulshan Bawra, R D Burman komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score