Ek Nahin Do Nahin

R D Burman, Vithalbhai Patel

यार मिले दिलदार मिले
ताफलारी ल वांदा चस है
काफिर है जो यार करके
फिर यह कहें मेरी बस है
एक नहीं दो नहीं सौ सौ बार
कहूँ मैं ज़माने
से तुम से है प्यार

एक नहीं दो नहीं सौ सौ बार
कहूँ मैं ज़माने
से तुम से है प्यार
एक नहीं सौ नहीं लाखों बार
हम भी कहेंगे तुमसे है प्यार
यारो ओ यारा जाना मेरी जाना
यारो ओ यारा जाना मेरी जाना

दीवाने का दीवाना
जब साथ निभाए
वक़्त मेहरबान होक
यूँ ही थम जाए
सारी दुनिया से
प्यारा है प्यार तेरा
हो तू ही दर्पण तू
ही है सिणगार मेरा
हो बालमा साजना आ
जाओ बाहों में
प्यार दुवा प्यार
वफ़ा प्यार आइतबार
कहु मैं ज़माने
से तुमसे है प्यार
यारो ओ यारा जाना मेरी जाना
यारो ओ यारा जाना मेरी जाना

तेरे मेरे प्यार के
चर्चे रहे सदा
मैं धरती तू अम्बार
होंगे कैसे जुड़ा
पेड़ों के साये में
हम तुम प्यार करें
ढलते सूरज के आगे
इकरार करें
हो लाजवाब यह शबाब
आ जाओ बाहों में
धूप कहीं छाँव कही
छाया है ख़ुमार
कहु मैं ज़माने
से तुमसे है प्यार
यारो ओ यारा जाना मेरी जाना
यारो ओ यारा जाना मेरी जाना
एक नहीं दो नहीं सौ सौ बार
कहूँ मैं ज़माने
से तुम से है प्यार
तुम से है प्यार
तुम से है प्यार
तुम से है प्यार
तुम से है प्यार

Wissenswertes über das Lied Ek Nahin Do Nahin von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Ek Nahin Do Nahin” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Ek Nahin Do Nahin” von Lata Mangeshkar wurde von R D Burman, Vithalbhai Patel komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score