Ham Tere Pyar Mein

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

हम तेरे प्यार में सारा आलम
खो बैठे है खो बैठे
तुम कहते हो के ऐसे
प्यार को भूल जाओ भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम
खो बैठे है खो बैठे
तुम कहते हो के ऐसे
प्यार को भूल जाओ भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम

छी से छुड़ाकर उस का
घर तुम अपने घर पर ले आये
ये प्यार का पिंजरा मन भाया
हम जी भर भर कर मुसकाये
जब प्यार हुआ इस पिंजड़े से
तुम कहने लगे आज़ाद रहो
हम कैसे भुलाये प्यार तेरा
तुम अपनी जुबान से ये ना कहो
अब तुम सा जहान में कोई नहीं
है हम तो तुम्हारे हो बैठे
तुम कहते हो के ऐसे
प्यार को भूल जाओ भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम

इस तेरी चरण की धुल से हम
ने अपनी जीवन मांग भरी
जब ही तो सुहागन कहलायी
दुनिया की नजर में प्यार बानी
तुम प्यार की सुन्दर मूरत हो
और प्यार हमारी पूजा है
अब इन चरणों में दम निकले
बस इतनी और तमन्ना है
हम प्यार के गंगाजल से बालम
जी तनमन अपना धो बैठे
तुम कहते हो के ऐसे प्यार
को भूल जाओ भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम

सपनो का दर्पण देखा था
सपनो का दर्पण तोड़ दिया
ये प्यार का आँचल हमने तो
दामन से तुम्हारे बाँध लिया
ये ऐसी गांठ हैं उलफता की
जिस को ना कोई भी खोल सका
तुम आन बस जब इस दिल में
दिल फिर तो कही ना दोल सके
ओ प्यार के सागर हम तेरी
लहरों में नाव डुबो बैठे
तुम कहते हो के ऐसे
प्यार को भूल जाओ भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम
खो बैठे है खो बैठे

Wissenswertes über das Lied Ham Tere Pyar Mein von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Ham Tere Pyar Mein” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Ham Tere Pyar Mein” von Lata Mangeshkar wurde von Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score