Hum Ko Mohabbat Ho Gai Hai

ANANDJI KALYANJI, Gulshan Bawra, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

तुम को मोहब्बत हो गई है हमसे
और हम को मोहब्बत हो गई है तुमसे

अरे तुमको मोहब्बत हो गई हमसे
और हम को मोहब्बत हो गई है तुमसे

अब तो मिल जायेगा वह खज़ाना म्म
जिस के पीछे है सारा ज़माना

गुलाबी गालों का
ना ना
रेशमी बालों का म्म हम्म
गोरी बाहों का
ना ना
नशीली आँखों का ना ना ना
जिसकी खातिर हुआ हूँ मैं दीवाना दीवाना

तुमको मोहब्बत
हा हा

अरे तुमको मोहब्बत हो गई हमसे
और हमको मोहब्बत हो गई है तुमसे

दीवाने
हां
किस बात के हो बतलाओ न
दीवाने
बोलो
किस बात के हो बतलाओ न
शर्माओ न क्या है दिल में तुम्हारे फर्माओ न

पहले जल्दी जल्दी बाँहों में आ जाओ
फिर समझा देंगे हम
ऐसे न घबराओ

कहीं रुस्वा न करदे ज़माना ज़माना

हा तुमको मोहब्बत हो गई है हमसे
और हमको मोहब्बत हो गई है तुमसे

अजी छोड़ो रुस्वा तो सभी है ज़माने में
अजी छोड़ो रुस्वा तो सभी है ज़माने में
कुछ आएगा कुछ जायेगा भी दिल लगाने में

आने जाने का ये राज़ भी समझाओ
दिल में रहे के देखो दिल को न तड़पाओ

हो दिल का आना ही दिल का है जाना ओ जाना
तुमको मोहब्बत
हा हा
अरे तुमको मोहब्बत हो गई है हमसे
और हम को मोहब्बत हो गई है तुमसे

तुमको मोहब्बत हो गई है हमसे (तुमको मोहब्बत हो गई है हमसे)
और हमको मोहब्बत हो गई है तुमसे (और हमको मोहब्बत हो गई है तुमसे)

Wissenswertes über das Lied Hum Ko Mohabbat Ho Gai Hai von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Hum Ko Mohabbat Ho Gai Hai” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Hum Ko Mohabbat Ho Gai Hai” von Lata Mangeshkar wurde von ANANDJI KALYANJI, Gulshan Bawra, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score