Jaoji Jao

ANAND BAKSHI, LAXMIKANT PYARELAL

अच्छा नहीं तो जाओ जाओ अरे जाओ न

जाते हो तो जाओ पर इतना सुन लो
जाते हो तो जाओ पर इतना सुन लो
थोड़ी चूड़िया पहन लो एक घाघरा सिलवालो
जाओ जी जाओ पर इतना सुन लो
थोड़ी चूड़िया पहन लो एक घाघरा सिलवालो
औरत की हिफ़ाज़त जो कर ना पाए
उस मर्द को क्या कहते है ये तो बताओ
जाओ जी जाओ पर इतना सुन लो
थोड़ी चूड़िया पहन लो एक घाघरा सिलवालो

यू भी हमारा मुस्किल है गुज़रा
यू भी हमारा मुस्किल है गुज़रा
हमे गुस्सा नही आता तुम्हे प्यार नही आता
कहने को तो राजा बनते हो मर्द तुम
पर मुझको माफ़ करना एतबार नही आता
में अबला में नारी पड़े सर पे शिकारी
तुम डरके दूर बैठे कितने अच्छे लगते हो
जाओ जी जाओ पर इतना सुन लो
थोड़ी चूड़िया पहन लो एक घाघरा सिलवालो

ये जाग लुटेरा छाया है अंधेरा
ये जाग लुटेरा छाया है अंधेरा
तुम घर से क्यू निकले
तुम्हे घर मे रहना था
घबराने लगे क्यू शरमाने लगे क्यू
तुम ऐसे शरम वेल होते तो क्या कहना था
हाथो से आँख करते हो
बंद क्यू जी बंद क्यू जी बंद क्यू
लेलो मेरा दुपट्टा इसका घुंघटा बना लो
जाओ जी जाओ पर इतना सुन लो
थोड़ी चूड़िया पहन लो एक घाघरा सिलवालो

मुश्किल बड़ी है तुमको क्या पड़ी है
मुश्किल बड़ी है तुमको क्या पड़ी है
तुम जाओ थोड़ी देर मे कुछ लोग आएँगे
कल सुबह खबर ये अख़बरो मे पढ़ना
वो तुम्हारी रानी को उठा ले जाएँगे
सुनते हो राजा राजू की जगह तुम
अछा सा कोई नाम किसी लड़की का रख लो
जाओ जी जाओ पर इतना सुन लो
थोड़ी चूड़िया पहन लो एक घाघरा सिलवालो
औरत की हिफ़ाज़त जो कर ना पाए
उस मर्द को क्या कहते है ये तो बताओ
जाओ जी जाओ पर इतना सुन लो
थोड़ी चूड़िया पहन लो एक घाघरा सिलवालो

Wissenswertes über das Lied Jaoji Jao von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Jaoji Jao” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Jaoji Jao” von Lata Mangeshkar wurde von ANAND BAKSHI, LAXMIKANT PYARELAL komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score