Jo Wada Kiya [Revival]

ROSHAN, SAHIR LUDHIANVI

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
रोके ज़माना चाहे रोके खुदाई तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

तरसती निगाहों ने आवाज़ दी है
मुहब्बत की राहों ने आवाज़ दी है
आ आ आ आ
जान-ए-हया, जान-ए-अदा छोड़ो तरसाना तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

ये माना हमें जाँ से जाना पड़ेगा
पर ये समझ लो तुमने जब भी पुकारा हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

हम अपनी वफ़ा पे ना इलज़ाम लेंगे
तुम्हें दिल दिया है, तुम्हें जां भी देंगे
आ आ आ आ
जब इश्क का सौदा किया, फिर क्या घबराना
हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

चमकते हैं जब तक ये चाँद और तारे (चमकते हैं जब तक ये चाँद और तारे)
ना टूटेंगे अब ऐह दो पैमां हमारे (ना टूटेंगे अब ऐह दो पैमां हमारे)
आ आ आ आ (आ आ आ आ)
एक दूसरा जब दे सदा, हो के दीवाना (एक दूसरा जब दे सदा, हो के दीवाना)
हमको आना पड़ेगा (हमको आना पड़ेगा)
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा (जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा)
निभाना पड़ेगा (निभाना पड़ेगा)

Wissenswertes über das Lied Jo Wada Kiya [Revival] von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Jo Wada Kiya [Revival]” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Jo Wada Kiya [Revival]” von Lata Mangeshkar wurde von ROSHAN, SAHIR LUDHIANVI komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score