Kabhi Aaj Kabhi Kal
कभी आज कभी कल कभी
परसो ऐसे ही बीते बरसो
हमारी सुनते ही नही सजना
देखोजी सुनते ही नही सजना
कभी आज कभी कल कभी
परसो ऐसे ही बीते बरसो
हमारी सुनते ही नही सजना
देखोजी सुनते ही नही सजना
दल पे फूल और फुलो पे भंवरे
दिन भर सौ सौ खेल करे
दल पे फूल और फुलो पे भंवरे
दिन भर सौ सौ खेल करे
तड़पे तरसे हम हीं अकेले
छुप छुप ठंडी आ भरे
बीती जे देखो हे यह
जवानी यह दिलो की कहानी
हमारी सुनते ही नही सजना
देखोजी सुनते ही नही सजना
कभी आज कभी कल
जबसे गये परदेस पिया
मेरी नींद भी उनके साथ गयी
मेरी नींद भी उनके साथ गयी
जबसे गये परदेस पिया
मेरी नींद भी उनके साथ गयी
जैसे तैसे गुजर गया दिन
जबसे गये परदेस पिया
मेरी नींद भी उनके साथ गयी
जैसे तैसे गुजर गया दिन
पर मुश्किल से रत गयी
सौ सौ बार हमने प्यार से
पुकारा यह दिल है तुम्हारा
हमारी सुनते ही नही सजना
देखोजी सुनते ही नही सजना
कभी आज कभी कल
तुमने पिया जी मेरा
दिल तो लिया जी पर प्यार
के वादे भूल चले
तुमने पिया जी मेरा
दिल तो लिया जी पर प्यार
के वादे भूल चले
कब से प्यासी हमारी आँखे
एब्ब तो मिल जेया चाँद तले
कैसे हे सही जे यह
जुदाई फिरू मई शरमाई
हमारी सुनते ही नही सजना
देखोजी सुनते ही नही सजना
कभी आज कभी कल
परसो ऐसे ही बीते बरसो
हमारी सुनते ही नही सजना
देखोजी सुनते ही नही सजना