Kabhi Raat Din Hum Door The

ANANDJI KALYANJI, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

कभी रात दिन हम दूर थे
दिन रात का अब्ब साथ है
कभी रात दिन हम दूर थे
दिन रात का अब्ब साथ है
वह भी इत्तेफाक की बात थी
यह भी इत्तेफाक की बात है
वह भी इत्तेफाक की बात थी
यह भी इत्तेफाक की बात है
कभी रात दिन हम दूर थे

तेरी आँख में है ख़ुमार सा
मेरी चाल में है सुरूर सा

तेरी आँख में है ख़ुमार सा
मेरी चाल में है सुरूर सा
यह बहार कुछ है खिले हुए
यह समां नशे में है चुर सा
यह समां नशे में है चुर सा
कभी इन फिजाओं में प्यास थी
अब्ब मौसम बरसात है
वह भी इत्तेफाक की बात थी
यह भी इत्तेफाक की बात है
कभी रात दिन हम दूर थे

मुझे तुमने कैसे बदल दिया
हैरान हूँ मैं इस बात पर

मुझे तुमने कैसे बदल दिया
हैरान हूँ मैं इस बात पर
मेरा दिल धड़कता है आजकल
तेरी शौख नजरो से पूछकर
तेरी शौख नजरो से पूछकर
मेरी जान कभी मेरे बस में थी
अब्ब जिंदगी तेरे हाथ है
वह भी इत्तेफाक की बात थी
यह भी इत्तेफाक की बात है
कभी रात दिन हम दूर थे

यूँ ही आज तक रहे हम जुदा
तुम्हे क्या मिला हमें क्या मिला

यूँ ही आज तक रहे हम जुदा
तुम्हे क्या मिला हमें क्या मिला
कभी तुम खफा
कभी हम खफा
कभी यह गिला
कभी वो गिला
कभी यह गिला कभी वो गिला
कितने बुरे थे वह दिन सनम
कितनी हसीं यह रात है
वह भी इत्तेफाक की बात थी
यह भी इत्तेफाक की बात है
कभी रात दिन हम दूर थे
दिन रात का अब्ब साथ है
कभी रात दिन हम दूर थे

Wissenswertes über das Lied Kabhi Raat Din Hum Door The von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Kabhi Raat Din Hum Door The” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Kabhi Raat Din Hum Door The” von Lata Mangeshkar wurde von ANANDJI KALYANJI, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score