Kehti Hoon Main Sach Sach

Prem Dhawan

ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो

आ आ आ हा हा हा

कहती हूँ मैं सच सच रहना जरा बच बच
प्यार में हैं धोखे बड़े

ऐ जी होने दो

हाथों से गया जो दिल जाएगा कलेजा हिल
रोना पड़ेगा जो नैना लड़े

ऐ जी रोने दो

हो कहती हूँ मैं सच सच रहना जरा बच बच
प्यार में हैं धोखे बड़े

ऐ जी होने दो
होने दो होने दो होने दो

लल्ललाल लला ललला

बड़ा ही नाजुक दिल का शीशा हैं
दिल ना कहीं टकराना
सोच समझ लो ऐ दिलवालों
फिर ना कहीं पछताना

पर जो मजा हैं दिल टकराने में
वो ही ना तुम ने जाना

कहती हूँ मैं सच सच रहना जरा बच बच
प्यार में हैं धोखे बड़े
ऐ जी होने दो

होने दो होने दो होने दो

पूछों जी हमसे प्यार की बातें
आशिक हैं हम तो पुरानें
फिरतें हैं कबसे थाम के दिल को
हुस्न के हम परवानें

जहाँ भी जाओगे ठोकरें खाओगें
बनो ना यूँ दीवानें
कहती हूँ मैं सच सच रहना जरा बच बच
प्यार में हैं धोखे बड़े
ऐ जी होने दो

होने दो होने दो होने दो

ललललाल लललाललता

बेरखी इतनी भी अच्छी नहीं हैं
छोड़ो ये गुस्सा अजी छोड़ो
हम पे चलेगा ना जादू ये बातों का
और कहीं सर फोड़ों
नजरों के मारे हैं हम तो तुम्हारे हैं
हमसे ना नाता तोड़ों
कहती हूँ मैं सच सच रहना जरा बच बच
प्यार में हैं धोखे बड़े

ऐ जी होने दो

हाथों से गया जो दिल जाएगा कलेजा हिल
रोना पड़ेगा जो नैना लड़े
ऐजी रोने दो

रोने दो रोने दो रोने दो
लल्ललाललललाललला ललललालललला ललला

Wissenswertes über das Lied Kehti Hoon Main Sach Sach von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Kehti Hoon Main Sach Sach” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Kehti Hoon Main Sach Sach” von Lata Mangeshkar wurde von Prem Dhawan komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score