Khamosh Hai Khewanhar Mera

Shakeel Badayuni

खामोश है खेवनहार मेरा
नैया मेरी डूबी जाती है

खामोश है खेवनहार मेरा
खामोश है खेवनहार मेरा
नैया मेरी डूबी जाती है
नैया मेरी डूबी जाती है
जिंदा हूँ मगर अब जीने की
उम्मीद भी टुटी जाती है
खामोश है खेवनहार मेरा

साहिल की तमन्ना थी मुझको
मझधार मे बेड़ा जा पहुचा
जीने की दुआएं क्यँ मांगू
पानी तो गले तक आ पहुचा
दिल ढूँढ रहा है दुनिया को
दुनिया है के छूटी जाती है
नैया मेरी डूबी जाती है
खामोश है खेवनहार मेरा

ग़म अपना जुबान तक ला ना सकूँ
संसार को मुँह दिखला ना सकूँ
घुटता है जो दम रुकते है कदम
बढ़ते है कदम रुकते है कदम
घुटता है जो दम रुकते है कदम
मंज़िल की तरफ भी जा ना सकूँ
भटका हुआ राही जान के अब
तकदीर भी रूठी जाती है
नैया मेरी डूबी जाती है
खामोश है खेवनहार मेरा

चरणों में तेरे है लाज मेरी
सुन आज ज़रा फरियाद मेरी
तू दूर नही, मजबूर नही
नगरी है मगर बर्बाद मेरी
क्या यूही ग़रीबो की दुनिया
संसार मे लूटी जाती है
जिंदा हूँ मगर अब जीने की
उम्मीद भी टुटी जाती है
खामोश है खेवनहार मेरा

Wissenswertes über das Lied Khamosh Hai Khewanhar Mera von Lata Mangeshkar

Wann wurde das Lied “Khamosh Hai Khewanhar Mera” von Lata Mangeshkar veröffentlicht?
Das Lied Khamosh Hai Khewanhar Mera wurde im Jahr 2011, auf dem Album “Golden Era” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Khamosh Hai Khewanhar Mera” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Khamosh Hai Khewanhar Mera” von Lata Mangeshkar wurde von Shakeel Badayuni komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score