Khamosh Sa Afsana

Gulzar, R D Burman

ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता
ख़ामोश-सा अफ़साना

ला ला ला ला, ला ला ला ला
दिल की बात ना पूछो, दिल तो आता रहेगा
दिल की बात ना पूछो, दिल तो आता रहेगा
दिल बहकाता रहा है, दिल बहकाता रहेगा
दिल को तुमने, हो कुछ समझाया होता
ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता
ख़ामोश-सा अफ़साना

सहमे से रहते हैं, जब ये दिन ढलता है
एक दीया बुझता है, एक दीया जलता है
तुमने कोई, हो दीप जलाया होता
ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता
ख़ामोश-सा अफ़साना

कितने साहिल ढूँढे, कोई न सामने आया
कितने साहिल ढूँढे, कोई न सामने आया
जब मझधार में डूबे, साहिल थामने आया
तुमने साहिल, हो पहले बिछाया होता
ख़ामोश-सा अफ़साना पानी से लिखा होता
ना तुमने कहा होता
ना हमने सुना होता
ख़ामोश-सा अफ़साना

Wissenswertes über das Lied Khamosh Sa Afsana von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Khamosh Sa Afsana” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Khamosh Sa Afsana” von Lata Mangeshkar wurde von Gulzar, R D Burman komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score