Kisi Ke Thukra Kar Armaan

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

किसी के ठुकराकर अरमान
न जाओ बेदर्दी नादाँ
ये मौसम रोज़ नहीं आता
ये मौसम रोज़ नहीं आता
अरे अंजान नहीं आसान
बहारों के ऐसे सामान
ये मौसम रोज़ नहीं आता
ये मौसम रोज़ नहीं आता

शमा तक आकर परवाने
कहाँ जाता है दीवाने
शमा तक आकर परवाने
कहाँ जाता है दीवाने
यूँही क्यों होता है हैरान
नज़ाकत मौके की पहचान
ये मौसम रोज़ नहीं आता
ये मौसम रोज़ नहीं आता
किसी के ठुकरा कर अरमान
न जाओ बेदर्दी नादाँ
ये मौसम रोज़ नहीं आता
ये मौसम रोज़ नहीं आता

सदा इक बात नहीं होती
हसीं हर रात नहीं होती
सदा इक बात नहीं होती
हसीं हर रात नहीं होती
भरोसा क्या घटाओं का
सदा बरसात नहीं होती
सदा बरसात नहीं होती
ये रुत है दो दिन की मेहमान
न होगी कल कोयल की तान
ये मौसम रोज़ नहीं आता
ये मौसम रोज़ नहीं आता
किसी के ठुकरा कर अरमान
न जाओ बेदर्दी नादाँ
ये मौसम रोज़ नहीं आता
ये मौसम रोज़ नहीं आता

Wissenswertes über das Lied Kisi Ke Thukra Kar Armaan von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Kisi Ke Thukra Kar Armaan” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Kisi Ke Thukra Kar Armaan” von Lata Mangeshkar wurde von Madan Mohan, Rajinder Krishnan komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score