Kitna Pyara Wada Hai [Revival]

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

ओ सोनिये मार सुटिया
कितना प्यारा वादा
कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आँखों का
इस मस्ती में सूझे ना, क्या कर डालूँ हाल, मोहे संभाल
ओ साथिया, ओ बेलिया
कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आँखों का
इस मस्ती में सूझे ना, क्या कर डालूँ हाल, मोहे संभाल

हो उजाला, या अँधेरा
कहीं ना छूटे, हाथ मेरा
कोई मेरा ना तेरे बिन
पिया निभाना साथ मेरा

अरे, कोरा कोरा, गोरा गोरा, ये अंग तोरा, हाय
पागल मोहे बना दिया
कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आँखों का
इस मस्ती में सूझे ना, क्या कर डालूँ हाल, मोहे संभाल

बरसों मैंने, मन जलाया
मिली पलकों की तब ये छाया
काँटे मेरे तन में टूटे
गले से तूने तब लगाया

हो सैयां प्यारे, चलता जा रे, बैयाँ डारे, हाय
गरवा तोहे लगा लिया
कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आँखों का
इस मस्ती में सूझे ना, क्या कर डालूँ हाल, मोहे संभाल

रोज़ उठाके ये नयनवा
छुआ करुँगी तोरा मनवा
जैसे पहली बार चाहा
सदा चाहूंगी मैं सजनवा

हाय, तेरे नैना, मेरे नैना, फ़िर क्या कहना, हाय
क्या-क्या न मैंने पा लिया
कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आँखों का
इस मस्ती में सूझे ना, क्या कर डालूँ हाल, मोहे संभाल

ओ साथिया, ओ बेलिया
कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आँखों का
इस मस्ती में सूझे ना, क्या कर डालूँ हाल, मोहे संभाल
ओ साथिया, ओ बेलिया
ओ साथिया, ओ बेलिया

Wissenswertes über das Lied Kitna Pyara Wada Hai [Revival] von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Kitna Pyara Wada Hai [Revival]” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Kitna Pyara Wada Hai [Revival]” von Lata Mangeshkar wurde von Majrooh Sultanpuri, R D Burman komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score