Lakhon Tare Aasman Per
लाखों तारे आसमान में
एक मगर ढूँढे ना मिला
देखके दुनिया की दीवाली
दिल मेरा चुपचाप जला
दिल मेरा चुपचाप जला
लाखों तारे आसमान में
एक मगर ढूँढे ना मिला
एक मगर ढूँढे ना मिला
क़िस्मत का है नाम मगर है
काम है ये दुनिया वालों का
फूँक दिया है चमन हमारे
ख़्वाबों और खयालों का
जी करता है खुद ही घोंट दें
अपने अरमानों का गला
देखके दुनिया की दीवाली
दिल मेरा चुपचाप जला
दिल मेरा चुपचाप जला
सौ सौ सदियों से लम्बी
ये ग़म की रात नहीं ढलती
इस अंधियारे के आगे अब
ऐ दिल एक नहीं चलती
हंसते ही लुट गई चाँदनी
और उठते ही चाँद ढला
देखके दुनिया की दीवाली
दिल मेरा चुपचाप जला
दिल मेरा चुपचाप जला
मौत है बेहतर इस हालत से
नाम है जिसका मजबूरी
कौन मुसाफ़िर तय कर पाया
दिल से दिल की ये दूरी
कांटों ही कांटों से गुज़रा
जो राही इस राह चला
देखके दुनिया की दीवाली
दिल मेरा चुपचाप जला
दिल मेरा चुपचाप जला
लाखों तारे आसमान में
एक मगर ढूँढे ना मिला
देखके दुनिया की दीवाली
दिल मेरा चुपचाप जला
दिल मेरा चुपचाप जला