Main Aur Tu Kar Le Dosti

Amit Khanna, Roshan Rajesh

मैं और तू
मैं और तू कर ले दोस्ती आजा
मैं और तू
मैं और तू कर ले दोस्ती आजा
मैं और तू मैं और तू

याद है उस दिन तुमने
मेरी गेंद उछली थी
जब मैंने निशाना
मारा ताली बजायी थी
रुक जाओ तुम पास
हमारे मिलकर खेलेंगे
नए दोस्तों से हम
अपने बातें सीखेंगे
हो आज की बात कर न
यार भूले पिछली बाते
मैं और तू तू और
मई कर ले दोस्ती आजा
मैं और तू मैं और तू

गिर गिर के जो रोये नहीं
वो आगे भड़ते है
कदम कदम करके
ही लोग छोटी चढ़ते है
बूंद बूंद से इस दुनिया
में सागर भरते है
छोटी मोटी चोटों से
हम कहा डरते है
हो नए सफर की नए डगर की
नयी नयी मुलाकातें
मैं और तू कर ले दोस्ती आजा
मैं और तू तू और मै

इतनी जल्दी घुल जाओगे
किसने सोचा था
हमारे रंग में रंग जाओगे
ये किसने सोचा था
दिल मेरा अपना या मेरा
अब ये जग अपनाना है
आने वाले कल को तुमने
फुलो में सजाना है
हो मज़े के दिन होंगे
और होंगी मज़ेदार सी राते
मैं और तू तू और
मैं कर ले दोस्ती आजा
मैं और तू तू और
मैं कर ले दोस्ती आजा
मैं और तू मैं और तू

Wissenswertes über das Lied Main Aur Tu Kar Le Dosti von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Main Aur Tu Kar Le Dosti” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Main Aur Tu Kar Le Dosti” von Lata Mangeshkar wurde von Amit Khanna, Roshan Rajesh komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score