Main Hasina Nazneena
मैं हसीना नाजनीना
मैं हसीना नाजनीना
कोई मुझसा नहीं
कोई मुझसा नहीं नहीं
मैं समीना मह जबीना
मैं समीना मह जबीना
मुझमें क्या क्या नहीं
मुझमें क्या क्या नहीं नहीं
मैं कयामत की पहचान हूँ
एक बिजली और तूफ़ान हूँ
मैं मोहब्बत हूँ ईमान हूँ
एक आशिक का अरमान हूँ
जो मेरे पास आए
सुकूने दिल पाए
फिर जाए ना वो कहीं कहीं
मैं हसीना नज़नीना
कोई मुझसा नहीं
कोई मुझसा नहीं नहीं
मैं हसूं तो चमन भी खिले
प्यार की जिंदगी भी मिले
मैं जलूं तो पतंगा जले
मौत मेरे कहे पर चले
निगाहों से मैं खेलूँ
आरे जिसको भी मैं देखूँ
वो जान देदे वहीं वहीं
मैं समीना मह जबीना
मुझमें क्या क्या नहीं
मुझमें क्या क्या नहीं नहीं
मैं हसीना मैं शमीना
कोई मुझसा नहीं
मुझमें क्या क्या नहीं नहीं