Main Janam Janam Se Udas Hoon

Kamal Joshi, Raja Mehdi Ali Khan, Usha Khanna

मैं जनम जनम से उदास हूँ
मैं जनम जनम से उदास हूँ
मेरी रूह की यह पुकार है
जो न बुझ सके मैं वो प्यास हूँ
मैं जनम जनम से उदास हूँ

मेरे सपने जाग के सो गए
मेरे लब खामोश से हो गए
मेरे सपने जाग के सो गए
मेरे लब खामोश से हो गए
किसी दिलजले की मैं हूं सदा
किसी बदनसीब की आस हूँ
मैं जनम जनम से उदास हूँ
मैं जनम जनम से उदास हूँ

है यही लिखा मेरे भाग में
के जलु मैं अपनी ही आग में
है यही लिखा मेरे भाग में
के जलु मैं अपनी ही आग में
गमे ज़िन्दगी मुझे रास है
गमे ज़िन्दगी को मैं रास हूँ
मैं जनम जनम से उदास हूँ
मैं जनम जनम से उदास हूँ
मेरी रूह की यह पुकार है
जो न बुझ सकी मैं वो प्यास हूँ
मैं जनम जनम से उदास हूँ

Wissenswertes über das Lied Main Janam Janam Se Udas Hoon von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Main Janam Janam Se Udas Hoon” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Main Janam Janam Se Udas Hoon” von Lata Mangeshkar wurde von Kamal Joshi, Raja Mehdi Ali Khan, Usha Khanna komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score