Main Ne Bulaya Aur Tum Aaye

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

मैंने बुलाया और तुम आये
अब दिल चाहे क्या
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना
आँचल में है फूल ख़ुशी के
तुमसा मीत मिला
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना

तुम हसे और मेरे
दिल में रौशनी हो गयी
जिंदगी प्यार की
रागनी को संझो गयी
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना
मैंने बुलाया और तुम आये
अब दिल चाहे क्या
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना

तुमने मिले मिल गए
मुझको जैसे दोनों जहा
तुम जहाँ दिल वह
तुमसे ज़िन्दगी तुमसे जान
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना
मैंने बुलाया और तुम आये
अब दिल चाहे क्या
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना

दूर की बासुरी
दो दिलो के गाने लगी
ओ मदभरी चाँदनी
अब इधर भी आने लगी
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना

मैंने बुलाया और तुम आये
अब दिल चाहे क्या
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना
आँचल में है फूल ख़ुशी के
तुमसा मीत मिला
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना

Wissenswertes über das Lied Main Ne Bulaya Aur Tum Aaye von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Main Ne Bulaya Aur Tum Aaye” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Main Ne Bulaya Aur Tum Aaye” von Lata Mangeshkar wurde von SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score