Mere Chanda Mera Nanhe

Khaiyyaam, Azmi Kaifi

मेरे चंदा मेरे नन्हे
मेरे चंदा मेरे नन्हे
तुझे अपने सिने से कैसे लगाऊ
सुनी गोदी में कैसे उठाऊ
मेरे चंदा मेरे नन्हे
तुझे अपने सिने से कैसे लगाऊ
सुनी गोदी में कैसे उठाऊ

छूप गये लाड़ले आँचलो में
रात परियो का पैगाम लाई
छूप गये लाड़ले आँचलो में
रात परियो का पैगाम लाई
किस तरह सो गया तू अकेला
किस तरह बिन मेरे नींद आई
मेरे चंदा मेरे नन्हे
तुझे अपने सिने से कैसे लगाऊ
सुनी गोदी में कैसे उठाऊ

तेरे सपने में आ तो गयी मैं
अपनी मजबूरिया क्या बताऊ
तेरे सपने में आ तो गयी मैं
अपनी मजबूरिया क्या बताऊ
बूँद भी तंन में बाकी नही है
भूख तेरी मैं कैसे मिटाऊ
मेरे चंदा मेरे नन्हे
तुझे अपने सिने से कैसे लगाऊ
सुनी गोदी में कैसे उठाऊ

आदमी भी है भगवान भी है
फिर भी फिरता है तू बेसहारा
कौन तुझको गले से लगाए
पत्थरों का है यह शहर सारा

मम्मा
मेरे चंदा मेरे नन्हे तुझे
अपने सिने से कैसे लगाऊ
सुनी गोदी में कैसे उठाऊ
दूर जाना है नन्हे मुसाफिर
रास्ते में कही थक ना जाना
दूर जाना है नन्हे मुसाफिर
रास्ते में कही थक ना जाना
थामके मेरी आहों की डोरी
ढूंड ले तू ही अपना ठिकाना
मेरे चंदा मेरे नन्हे
तुझे अपने सिने से कैसे लगाऊ
सुनी गोदी में कैसे उठाऊ

Wissenswertes über das Lied Mere Chanda Mera Nanhe von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Mere Chanda Mera Nanhe” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Mere Chanda Mera Nanhe” von Lata Mangeshkar wurde von Khaiyyaam, Azmi Kaifi komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score