Meri Dooron Se Aai Baraat
मेरी दूरों से आयी बरात
मैया मैं तू पौंनी
मेरी दूरों से आयी बरात
मैया मैं तू पौंनी
बलमा छैल छबीला मन को मोहे
जोड़ा रंग रंगिला तन पे सोहे
बलमा छैल छबीला मन को मोहे
में तो वारि जाऊ बलिहारी जाऊ
पड़ा पाव यह किसका आंगन में
खिले फूल से मेरे तन मन्न में
छूटा मइके की गलियों का साथ
मैया मैं तू पौंनी
मेरी दूरों से आयी बरात
मैया मैं तू पौंनी
ले गए दिल को लूट के तेरे बोल रसिले
घायल कर गए है
घायल कर गए
जान को तेरे नैन कटीले
ले गए दिल को लूट के तेरे बोल रसिले
में तो वारि जाऊ बलिहारी जाऊ
जब मुखड़ा देखो दर्पण में
तेरे सूरत उभरे नैना में
भली लगे ना नैहर की बात
मैया मैं तू पौंनी
मेरी दूरों से आयी बरात
मैया मैं तू पौंनी
वॉर दिया मैंने तुझ पर
दिल वॉर दिया
हार दिया मैंने सब कुछ
अ हार दिया
मार दिया तूने जुल्मी हाय मार दिया
में तो वारि जाऊ बलिहारी जाऊ
तेरा नाम बसे मेरी धड़कन मे
तेरा रूप बसे मेरे सपनां में
लिया साजन ने हाथों में हाथ
मैया मैं तू पौंनी
मेरी दूरों से आई बरात
मैया मैं तू पौंनी
मेरी दूरों से आई बरात
मैया मैं तू पौंनी