Meri Tasveer Mein Rang Aur Kisika To Nahin

JAGJIT SINGH, MUZAFFAR WARSI

मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं
मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं
घेर ले मुझको सब आँखे मैं तमाशा तो नहीं
मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं

जिंदगी तुझसे हर एक साँस पे समझौता करूँ
जिंदगी तुझसे हर एक साँस पे समझौता करूँ
शौक जीने का है मुझको मगर इतना तो नहीं
मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं

रूह को दर्द मिला दर्द को आँखें ना मिली
रूह को दर्द मिला दर्द को आँखें ना मिली
तुझको महसूस किया है तुझे देखा तो नहीं
मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं

सोचते सोचते दिल डूबने लगता है मेरा
सोचते सोचते दिल डूबने लगता है मेरा
ज़हन की तह में मुज़फ्फ़र कोई दरिया तो नहीं
मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं
घेर ले मुझको सब आँख मैं तमाशा तो नहीं
मेरी तस्वीर में रंग और किसी का तो नहीं

Wissenswertes über das Lied Meri Tasveer Mein Rang Aur Kisika To Nahin von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Meri Tasveer Mein Rang Aur Kisika To Nahin” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Meri Tasveer Mein Rang Aur Kisika To Nahin” von Lata Mangeshkar wurde von JAGJIT SINGH, MUZAFFAR WARSI komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score