Mujhe Kitna Pyar Hai Tumse

SHAILENDRA, SHANKAR JAIKISHAN, Shankar-Jaikishan, PANCHAL JAIKISHAN, SHANKAR SHANKAR

मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम
जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है
मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम
जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है

चाहत ने तेरी मुझको कुछ इस तरह से घेरा
दिन को हैं तेरे चर्चे रातों को ख़्वाब तेरा
तुम हो जहाँ वहीं पर रहता है दिल भी मेरा
बस एक ख़याल तेरा क्या शाम क्या सवेरा
मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम
जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है

ये दुनियाँ कैसे बदली कुछ भी समझ ना आए
क्यूँ कर हुए हो अपने कल तक थे जो पराए
दिल की लगन हो सच्ची फिर क्यूँ ना रंग लाए
मेरे थे तुम सदा से पर अब क़रीब आए
मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम
जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है

मेरी वफ़ा को अब तो तुम आज़माना छोड़ो
दिल को चुरा के मेरे आँखें चुराना छोड़ो
मुझको बनाके अपना बातें बनाना छोड़ो
मैं कब ना थी तुम्हारी लेकिन सताना छोड़ो
मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम
जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है
मुझे कितना प्यार है तुम से अपने ही दिल से पूछो तुम
जिसे दिल दिया है वो तुम हो मेरी ज़िंदगी तुम्हारी है

Wissenswertes über das Lied Mujhe Kitna Pyar Hai Tumse von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Mujhe Kitna Pyar Hai Tumse” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Mujhe Kitna Pyar Hai Tumse” von Lata Mangeshkar wurde von SHAILENDRA, SHANKAR JAIKISHAN, Shankar-Jaikishan, PANCHAL JAIKISHAN, SHANKAR SHANKAR komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score