O Janewale

Bharat Vyas, S N tripathi

ओ जानेवाले मेरा जीवन तेरे हवाले
कही होगा प्रभात कही साँझ ढलेगी
मेरी आरती की ज्योत तेरे साथ चलेगी
कही होगा प्रभात कही साँझ ढलेगी
मेरी आरती की ज्योत तेरे साथ चलेगी
ओ जानेवाले मेरे जीवन तेरे हवाले

राहों में तेरी जो आये तूफ़ान पड़े संकट में प्राण
और गरजता हो जब आसमान
चाहे दुश्मन बने आज सारा जहाँ
मेरे सच की है आन
तेरी जय का उडेगा निशान
तेरे सुख में जय माँ
तेरे सुख में जय माँ
तेरे दुःख में बनु ढाल
अंधकार में भी
अंधकार में भी
प्यार की मशाल जलेगी
मेरी आरती की ज्योत तेरे साथ चलेगी
कही होगा प्रभात कही साँझ ढलेगी
मेरी आरती की ज्योत तेरे साथ चलेगी
हो जानेवाले मेरे जीवन तेरे हवाले

सुन आज अपने वतन की पुकार तेरी चमके क़तार
जैसे बादल पे बिजली का वार
आज रंग बहे ऐसे लहू कि धार
लाल चुनरी सवार
सजे धरती सुहागन ही आज
तेरे संग मेरे प्राण
तेरे संग मेरे प्राण होंगे पूरे अरमान
अपने देश की ये
अपने देश की ये बगिया सजा फुले फलेगी
मेरी आरती की ज्योत तेरे साथ चलेगी
कही होगा प्रभात कही साँझ ढलेगी
मेरी आरती की ज्योत तेरे साथ चलेगी
हो जानेवाले मेरे जीवन

Wissenswertes über das Lied O Janewale von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “O Janewale” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “O Janewale” von Lata Mangeshkar wurde von Bharat Vyas, S N tripathi komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score