O Kanhaiya O Kanhaiya
ओ कन्हैया ओ कन्हैया
आज आना ख्वाब मे
अपनी राधा को गले से
तू लगाना ख्वाब मे
ओ कन्हैया ओ कन्हैया
आज आना ख्वाब मे
अपनी राधा को गले से
तू लगाना ख्वाब मे
नैन हमारे तेरा मंदिर
और ये दिल आरती
और ये दिल आरती
ले गयी है दिल हमारा
तेरी सूरत सवारी
तेरी सूरत सवारी
कह रही है गुनगुनकर
मॅन की कोयल बावरी
ओ कन्हैया ओ कन्हैया
आज आना ख्वाब मे
अपनी राधा को गले से
तू लगाना ख्वाब मे
जब सुहानी शाम आए
याद आए शाम की
याद आए शाम की
जप रही हूँ प्रेम माला
मैं तुम्हारे नाम की
मैं तुम्हारे नाम की
तुम नही तो मेरी व्याकुल
ज़िंदगी किस काम की
ओ कन्हैया ओ कन्हैया
आज आना ख्वाब मे
अपनी राधा को गले से
तू लगाना ख्वाब मे
आज पलकों के झरोखे
में बुला लूँगी तुझे
मैं बुला लूँगी तुझे
दिल के सिंहासन पे मोहन
मैं बिता लूँगी तुझे
मैं बिता लूँगी तुझे
दोनो आँखे मिंच लूँगी
और च्छूपा लूँगी तुझे
ओ कन्हैया ओ कन्हैया
आज आना ख्वाब मे
अपनी राधा को गले से
तू लगाना ख्वाब मे
ओ कन्हैया ओ कन्हैया
आज आना ख्वाब मे.