Sau Saal Pehle [Revival]

JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT

सौ साल पहले, मुझे तुमसे प्यार था
मुझे तुमसे प्यार था
आज भी है और कल भी रहेगा

सदियों से तुझसे मिलने, जिया बेक़रार था
जिया बेक़रार था
आज भी है और कल भी रहेगा

सौ साल पहले, मुझे तुमसे प्यार था
मुझे तुमसे प्यार था
आज भी है और कल भी रहेगा

तुम रूठा ना करो
मेरी जाँ मेरी जान निकल जाती है
तुम हँसती रहती हो
तो इक बिजली सी चमक जाती है
तुम रूठा ना करो
मेरी जाँ मेरी जान निकल जाती है
तुम हँसती रहती हो
तो इक बिजली सी चमक जाती है
मुझे जीते जी ओ दिलबर, तेरा इंतज़ार था
तेरा इंतज़ार था
आज भी है और कल भी रहेगा

सदियों से तुझसे मिलने, जिया बेक़रार था
जिया बेक़रार था
आज भी है और कल भी रहेगा

इस दिल के तारों में
मधुर झनकार तुम्हीं से है
और ये हसीन जलवा
ये मस्त बहार तुम्हीं से है
इस दिल के तारों में
मधुर झनकार तुम्हीं से है
और ये हसीन जलवा
ये मस्त बहार तुम्हीं से है
दिल तो मेरा सनम, तेरा तलबगार था
तेरा तलबगार था
आज भी है और कल भी रहेगा

सौ साल पहले, मुझे तुमसे प्यार था (सौ साल पहले, मुझे तुमसे प्यार था)
मुझे तुमसे प्यार था (मुझे तुमसे प्यार था)
आज भी है और कल भी रहेगा (आज भी है और कल भी रहेगा)

Wissenswertes über das Lied Sau Saal Pehle [Revival] von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Sau Saal Pehle [Revival]” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Sau Saal Pehle [Revival]” von Lata Mangeshkar wurde von JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score