Sharab Badnam Ho Gayi

Rajendra Krishan

हाथ मत रोक प्याला मेरा भर दे साकी

बोहोत अच्छे बेटा बोहोत अच्छे

सुबह और शाम से गासिल मुझे कर दे साकी

छि छि छि छि ये जो पीने की आदत आम हो गयी
ये जो पीने की आदत आम हो गयी
तौबा तौबा शराब बदनाम हो गयी
तौबा तौबा शराब बदनाम हो गयी
ये जो पीने की आदत आम हो गयी
तौबा तौबा शराब बदनाम हो गयी
तौबा तौबा शराब बदनाम हो गयी

हम नही कहते पीना हराम हैं ये हम नहीं कहते
कोई बुरा काम हैं ये हम नहीं कहते
अरे बुरा वो शराब की बुराई जो करे
अरे बुरा वो शराब की बुराई जो करे
और उससे बुरा वो जो पी पी के मरे
शराब हैं शराब कोई पानी तो नहीं
शराब हैं शराब कोई पानी तो नहीं
की जितनी चाहे पी ली जब शाम हो गयी
तौबा तौबा तौबा तौबा शराब बदनाम हो गयी
तौबा तौबा शराब बदनाम हो गयी

कोई हम से सीखे पीने का तरीका कोई हमसे सीखे
जीने का सलिखा कोई हमसे सीखे चाँद रात हो यार साथ हो
चाँद रात हो यार साध हो दिल से दिल की कोई बात हो
आँखों के गुलाबी डोरे देख के चलो
आँखों के गुलाबी डोरे देख के चलो
महकी हैं जुल्फों से खेल के चलो
जो प्यार में नशा हैं वो शराब में नहीं
जो प्यार में नशा हैं वो शराब में नहीं
ये दुनिया झूठे नशे की गुलाम हो गयी
तौबा तौबा तौबा तौबा शराब बदनाम हो गयी
तौबा तौबा शराब बदनाम हो गयी
ये जो पीने की आदत आम हो गयी
तौबा तौबा शराब बदनाम हो गयी
तौबा तौबा शराब बदनाम हो गयी

Wissenswertes über das Lied Sharab Badnam Ho Gayi von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Sharab Badnam Ho Gayi” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Sharab Badnam Ho Gayi” von Lata Mangeshkar wurde von Rajendra Krishan komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score