Soch Rahi Thi Kahoon Na Kahoon

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

सोच रही थी कहूँ न कहूँ
पर आज कहूँगी
मेरे सनम तू ने ले तो लिया दिल
याद रहे मेरा जीना है मुश्किल
तेरे बिना
तेरे बिना
सोच रही थी कहूँ न कहूँ
पर आज कहूँगी
मेरे सनम तू ने ले तो लिया दिल
याद रहे
मेरा जीना है मुश्किल
तेरे बिना तेरे बिना

क्या मैं कहूं सजना
मुझ को हुआ क्या है
मुझ में बसे हो तुम
तुम से छुपा क्या है
क्या मैं कहूं सजना
मुझ को हुआ क्या है
मुझ में बसे हो तुम
तुम से छुपा क्या है
तुम भी सुनो अब कहता है क्या दिल
याद रहे
मेरा जीना है मुश्किल
तेरे बिना तेरे बिना
सोच रही थी कहूँ न कहूँ
पर आज कहूँगी
मेरे सनम तू ने ले तो लिया दिल
याद रहे
मेरा जीना है मुश्किल
तेरे बिना तेरे बिना

हाय रे दिल धड़के
और मैं घबराऊँ
जी यह करे कैसे
उड़ के चली आऊं
हाय रे दिल धड़के
और मैं घबराऊँ
जी यह करे कैसे
उड़ के चली आऊं
तू है मेरे अरमानों की मंज़िल
याद रहे मेरा जीना है मुश्किल
तेरे बिना
तेरे बिना

राह में जब तेरे
साथ निकलती हूँ
बहकते हैं यह क़दम
उड़ती सी चलती हूँ
राह में जब तेरे
साथ निकलती हूँ
बहकते हैं यह क़दम
उड़ती सी चलती हूँ
यूं ही रहे सपनों की यह झिलमिल
याद रहे मेरा जीना है मुश्किल
तेरे बिना तेरे बिना
सोच रही थी कहूँ न कहूँ
पर आज कहूँगी
मेरे सनम तू ने ले तो लिया दिल
याद रहे
मेरा जीना है मुश्किल
तेरे बिना तेरे बिना

Wissenswertes über das Lied Soch Rahi Thi Kahoon Na Kahoon von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Soch Rahi Thi Kahoon Na Kahoon” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Soch Rahi Thi Kahoon Na Kahoon” von Lata Mangeshkar wurde von SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score