Solah Button Meri Choli Mein

Shiv-Hari, ANANDSHI BAKSHI

मेरी माँ ने
मेरी माँ ने लगा दिए
सोलह बटन मेरी चोली में

मेरे बाबुल
ओह मेरे बाबुल तू अब जल्दी से
बैठा दे मुझे डोली में

मेरी माँ ने लगा दिए
सोलह बटन मेरी चोली में

मेरे बाबुल
ओह मेरे बाबुल तू अब जल्दी से
बैठा दे मुझे डोली में
मेरे बाबुल तू अब जल्दी से
बैठा दे मुझे डोली में

मेरी पायल में सतारा घुंगरू
मैं सत्रा साल की हुई

यही तो वो
ओह यही तो वो उम्र है जिसमें
के सोहणी महिवाल की हुई
ओह यही तो वो उम्र है जिसमें
के सोहणी महिवाल की हुई

मेरे हाथो
मेरे हाथों
मेरे हाथों में अठारह चूड़ियाँ
मैं छम छम नचदी फिरां

पीछे पीछे
हो पीछे पीछे मेरी लाज निगोडी
मैं अग्गे अग्गे नस्सदी फिरां
ओए बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले
पीछे पीछे मेरी लाज निगोडी
मैं अग्गे अग्गे नस्सदी फिरां

झूठी दाढ़ी पे मूछ लगाके
दगा वो बेईमान दे  गया ओए

आया बनके
हो आया बनके गली का दर्ज़ी
कमीज़ का वो नाप ले गया
आया बनके गली का दर्ज़ी
कमीज़ का वो नाप ले गया

कैसे दे दूँ हाए
कैसे दे दूँ दे दूँ

कैसे दे दूँ मैं दिल तुझे सजना
ये दिल है रुमाल तो नहीं

कैसे ले लूँ
कैसे ले लूँ मैं तेरे कंगना
कहीं ये कोई चाल तो नहीं

कोई लड़का पसंद नहीं आया
की बस मैंने ना करदी

नाम उसका
नाम उसका मगर जब आया
तो फट मैंने हाँ करदी
ओए शावा शावा शावा

कैसे जाऊँ सजन से मिलने
मैं कैसे इक़रार कर लूँ

सब पूछेंगे
हो सब पूछेंगे आई कहाँ से
बहाना तैयार कर लूँ
सब पूछेंगे आई कहाँ से
बहाना तैयार कर लूँ

मेरे नैनों के तीर कमान से
चुराके सारे तीर ले गया
मैं नाहा के तालाब से निकली
वो मेरी तस्वीर ले गया

कुछ दे के क्या
कुछ दे के उसे तू वापस
वो तेरी तस्वीर मांग ले

ऐसा ना हो
ऐसा ना हो के चौराहे पे
वो तेरी तस्वीर टांग दे
ऐसा ना हो के चौराहे पे
वो तेरी तस्वीर टांग दे

मुझे सखियों
मुझे सखियों

मुझे सखियों ऐसे ना नचाओ
के ये है ससुराल मेरी

मेरे लेहंगे में
हो मेरे लेहंगे में घुंगरू लगाऊँ
तो फिर देखो चाल मेरी
मेरे लेहंगे में घुंगरू लगाऊँ
तो फिर देखो चाल मेरी

मेरी माँ ने लगा दिए
सोलह बटन मेरी चोली में

मेरे बाबुल
हो मेरे बाबुल तू अब जल्दी से
बैठा दे मुझे डोली में
मेरे बाबुल तू अब जल्दी से
बैठा दे मुझे डोली में

Wissenswertes über das Lied Solah Button Meri Choli Mein von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Solah Button Meri Choli Mein” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Solah Button Meri Choli Mein” von Lata Mangeshkar wurde von Shiv-Hari, ANANDSHI BAKSHI komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score