Sunaa Hai Mere Dil Kaa Jahaan

Rajindra Krishan

ना दिल रहा ना मेरी दिल में वो खुशी ही रही
तेरे बगैर तदपति ये जिंदगी ही राही
सुना है मेरे दिल का जहां
सुना है मेरे दिल का जहां
चुप है ज़मी और ये आसमान
आवाज़ दे तू है कहाँ तू है कहाँ
सुना है मेरे दिल का जहां
चुप है ज़मी और ये आसमान
आवाज़ दे तू है कहाँ तू है कहाँ

दुनिया से मेरी तू दूर है
आजा मेरा प्यार मजबूर है
दुनिया से मेरी तू दूर है
आजा मेरा प्यार मजबूर है
तू जो नहीं तो मेरे लिए
विरान है ये दोनों जहां तू है कहां
सुना है मेरे दिल का जहां
चुप है ज़मी और ये आसमान
आवाज़ दे तू है कहाँ तू है कहाँ

तुझसे बिछड़ कर ये जिंदगी
बुझती हुई एक है रोशनी
तुझसे बिछड़ कर ये जिंदगी
बुझती हुई एक है रोशनी
अपना पता बता दे मुझे
अपना पता बता दे मुझे
मिलाता नहीं है तेरा निशान
तू है कहाँ
सुना है मेरे दिल का जहां
चुप है ज़मी और ये आसमान
आवाज़ दे तू है कहाँ तू है कहाँ

गम का अँधेरा यूं चा गया
दिल जिंदगी से घबरा गया
ओह जाने वाले तेरी कसम
आजा लबों पर दम आ गया
कटरा चली है आंखें मेरी
रुक ने लगी है मेरी जबान
तू है कहाँ तू है कहाँ तू है कहाँ

Wissenswertes über das Lied Sunaa Hai Mere Dil Kaa Jahaan von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Sunaa Hai Mere Dil Kaa Jahaan” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Sunaa Hai Mere Dil Kaa Jahaan” von Lata Mangeshkar wurde von Rajindra Krishan komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score