Tu Aaye Na Aaye Magar Janewale

Rajendra Krishan

तू आए ना आए मगर जाने वाले
तू आए ना आए मगर जाने वाले
तेरी याद आ कर रुलाया करेगी
रुलाया करेगी
जो देखेगा रोता है कोई अकेला
जो देखेगा रोता है कोई अकेला
तो खुद भी आँसू बहाया करेगी
बहाया करेगी
तू आए ना आए

जिधर से गया तू ये राहें हमेशा
जिधर से गया तू ये राहें हमेशा
तरसती रहेंगी तेरी वापसी को
तरसती रहेंगी तेरी वापसी को
उधर से हवा भी जो आया करेगी
उधर से हवा भी जो आया करेगी
तेरा नाम लेकर सताया करेगी
सताया करेगी
तू आए ना आए मगर जाने वाले
तू आए ना आए मगर जाने वाले
तेरी याद आ कर रुलाया करेगी रुलाया करेगी
आए ना आए

जो रातों को तारे ये पूच्चेंगे मुझसे
जो रातों को तारे ये पूच्चेंगे मुझसे
बता तू भी क्यों रात भर जागती है
बता तू भी क्यों रात भर जागती है
कहूँगी मेरी नींद बस में नही है
ये बिरहण बहाने बनाया करेगी
बनाया करेगी
तू आए ना आए मगर जाने वाले
तू आए ना आए मगर जाने वाले
तेरी याद आ कर रुलाया करेगी रुलाया करेगी
आए ना आए

जहाँ मेरी आँखों का पानी गिरेगा
जहाँ मेरी आँखों का पानी गिरेगा
तेरी याद के फूल धूलते रहेंगे
तेरी याद के फूल धूलते रहेंगे
सवेरे सवेरे जो आएगी शबनम
सवेरे सवेरे जो आएगी शबनम
तो दिल थाम कर लौट जाया करेगी
जाया करेगी
तू आए ना आए मगर जाने वाले
तू आए ना आए मगर जाने वाले
तेरी याद आ कर रुलाया करेगी रुलाया करेगी
आए ना आए.

Wissenswertes über das Lied Tu Aaye Na Aaye Magar Janewale von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Tu Aaye Na Aaye Magar Janewale” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Tu Aaye Na Aaye Magar Janewale” von Lata Mangeshkar wurde von Rajendra Krishan komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score