Tu Mere Pyar Ka Phool Hai

N Dutta, Sahir Ludhyanvi

तू मेरे प्यार का फूल है के मेरी भूल है
कुछ कह नहीं सकती
पर किसी का किया तू भरे ये सह नहीं सकती
तू मेरे प्यार का फूल है के मेरी भूल है
कुछ कह नहीं सकती
पर किसी का किया तू भरे ये सह नहीं सकती

मेरी बदनामी तेरे साथ पलेगी, साथ पलेगी
सुन सुन ताने मेरी कोख जलेगी हाय कोख जलेगी
मेरी बदनामी तेरे साथ पलेगी, साथ पलेगी
सुन सुन ताने मेरी कोख जलेगी हाय कोख जलेगी
कांटो भरे है सब रास्ते तेरे वास्ते जीवन की डगर में
कौन बनेगा तेरा आसरा बेदर्द नगर में
तू मेरे प्यार का फूल है के मेरी भूल है
कुछ कह नहीं सकती
पर किसी का किया तू भरे ये सह नहीं सकती

पूछेगा कोई तो किसे बाप कहेगा, बाप कहेगा
जग तुझे फेका हुआ पाप कहेगा हाय पाप कहेगा
पूछेगा कोई तो किसे बाप कहेगा, बाप कहेगा
जग तुझे फेका हुआ पाप कहेगा हाय पाप कहेगा
बनके रहेगी शर्मिन्दगी तेरी जिंदगी जब तक तू जिएगा
आज पिलाऊ तुझे दूध मै कल जहर पियेगा
तू मेरे प्यार का फूल है के मेरी भूल है कुछ कह नहीं सकती
पर किसी का किया तू भरे ये सह नहीं सकती

Wissenswertes über das Lied Tu Mere Pyar Ka Phool Hai von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Tu Mere Pyar Ka Phool Hai” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Tu Mere Pyar Ka Phool Hai” von Lata Mangeshkar wurde von N Dutta, Sahir Ludhyanvi komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score