Tu Mere Saath Rahega Munne

Khaiyyaam, Sahir Ludhianvi

तू मेरे साथ रहेगा मुन्ने
तू मेरे साथ रहेगा मुन्ने, ताकि तू जान सके
तुझको परवान चढाने के लिए
कितने साग़िं मराहिल से तेरी माँ गुज़री
तू मेरे साथ रहेगा मुन्ने

तू मेरे साथ रहेगा मुन्ने, ताकि तू देख सके
कितने पाव मेरे ममता के कलेजे पे पड़े
कितने खंजर मेरी, आखो मेरे कानो मे गड़े
तू मेरे साथ रहेगा मुन्ने

मे तुझे रहम के साए मे ना पलने दुगी
ज़िदगानी की कड़ी धूप मे जलने दुगी
ताकि तपतप के तू फॉलद बने
माँ की औलाद बने, माँ की औलाद बने
तू मेरे साथ रहेगा मुन्ने

जब तलक़ होगा तेरा साथ निभाऊंगी मे
फिर चली जाउंगी उस पर के सनाटो मे
और तारों से तुझे झाकूँगी
झखम सीने में लिए
फूल निगाहो में लिए

तेरा कोई भी नहीं मेरे सिवा
मेरा कोई भी नहीं तेरे सिवा
तू मेरे साथ रहेगा मुन्ने
तू मेरे साथ रहेगा मुन्ने
तू मेरे साथ रहेगा मुन्ने

जब तलक होगा तेरा साथ निभाऊंगी में
फिर चली जाउंगी उस पार के सनाटो मे

जब तलक होगा तेरा साथ निभाऊंगी में
फिर चली जाउंगी उस पार के सनाटो मे
और तारों से तुझे झाकूँगी
झखम सीने में लिए
फूल निगाहो में लिए

मेरा हर दर्द तुझे दिल मैं बसाना होगा
में तेरी माँ हूँ मेरा क़र्ज़ चूका ना होगा
मेरी बर्बादी के ज़मीन अगर आबाद रहे
में तुझे दुध ना बख्शूंगी तुझे याद रहे
में तुझे दुध ना बख्शूंगी तुझे याद रहे
तुझे याद रहे तुझे याद रहे

Wissenswertes über das Lied Tu Mere Saath Rahega Munne von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Tu Mere Saath Rahega Munne” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Tu Mere Saath Rahega Munne” von Lata Mangeshkar wurde von Khaiyyaam, Sahir Ludhianvi komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score