Woh Chup Rahen To Mere

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

वह चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते है
वह चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते है
जो बात कर आआआ
जो बात कर ले तो बुझाते चिराग जलाते है
वह चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते है

कहो बुझे के जले
हम अपनी राह चले या तुम्हारी राह चले
कहो बुझे के जले बुझे तो ऐसे के जैसे
किसी गरीब का दिल किसी गरीब का दिल
जले तो ऐसे के जैसे चिराग जलाते है
वह चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते है

ये खोयी खोयी नज़र
कभी तो होगी इधर या सदा रहेगी उधर
ये खोयी खोयी नज़र उधर तो एक सुलगता हुआ
है वीराना है एक विराना
मगर इधर तो बहरो में बाग़ जलाते है
वह चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते है

जो अश्क पि भी लिए
जो होठ सी भी लिए तो सितम
ये किसपे किए जो अश्क पि भी लिए
कुछ आज अपनी सुनाओ कुछ
आज मेरी सुनो
कुछ आज मेरी सुनो
खमोशिओ से तो दिल और दिमाग जलाते है
वह चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते है
जो बात कर ले तो बुझाते चिराग जलाते है
वह चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते है

Wissenswertes über das Lied Woh Chup Rahen To Mere von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Woh Chup Rahen To Mere” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Woh Chup Rahen To Mere” von Lata Mangeshkar wurde von Madan Mohan, Rajinder Krishnan komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score