Yahin Bahar Hai

Roshan, Sarshar Sailani

ला ला ला ला ला ला ला ला
यही बहार है
यही बहार है
यही बहार है
दुनिया को भूल जाने की
ख़ुशी मनाने की
यही घडी है जवानी की
गुनगुनाने की है
है मुस्कुराने की

ये प्यार प्यारे नज़ारे
ये ठंडी ठंडी हवा
ये हल्का हल्का नशा
ये काली काली घटाओं की
मस्त मस्त अदा
ये झुलणो की हवा
मचल के आ गयी
रुत मस्तिया लुटाने की लूट जाने कि
यही बहार है दुनिया
को भूल जाने की है
ख़ुशी मनाने की

कली कली से ये भवरे ने
मुस्कुरा के कहा
नज़र मिला के कहा
नज़र से काम न चला
तो गुड़गुड़ा के कहा
गले लगा के कहा
किया है प्यार तो
किया है प्यार तो
किया है प्यार तो परवाह
न कर ज़माने की
ख़ुशी मनाने की
यही बहार है दुनिया
को भूल जाने की
ख़ुशी मनाने की

ओ ओ ओ ओ
जो टूटता है रुबाब
जो टूटता है रुबाब
उसको टूट जाने दे
मेरे शबाब को जी भर
के गीत गाने दे
हा गीत गाने दे
मेरे शबाब को जी भर
के गीत गाने दे
हा गीत गाने दे
कल हमने की है
कल हमने की है
कल हमने की है
तमन्नाये झुम जाने की
के डूब जाने की
यही बहार है दुनिया को
भूल जाने की
ख़ुशी मनाने की

Wissenswertes über das Lied Yahin Bahar Hai von Lata Mangeshkar

Wer hat das Lied “Yahin Bahar Hai” von Lata Mangeshkar komponiert?
Das Lied “Yahin Bahar Hai” von Lata Mangeshkar wurde von Roshan, Sarshar Sailani komponiert.

Beliebteste Lieder von Lata Mangeshkar

Andere Künstler von Film score