Yeh Tabla Kahe Dhik Hai
ये तबला कहे
ये तबला कहे धिक है धिक है
सारंगी कहे किनको किनको
ये तबला कहे धिक है धिक है
सारंगी कहे किनको किनको
मंजीरा हाथ उठा के कहता है
इनको इनको
ये तबला कहे धिक है धिक है
सारंगी कहे किनको किनको
मंजीरा हाथ उठा के कहता है
इनको इनको
ये तबला कहे धिक है धिक है
भगवान तेरा तेरी मेहनत है
मंदिर तेरा सारा भारत है
जीता रहे रोशन हो नाम तेरा
बड़े बड़े कम करे लाल मेरा
कम से जो भागे अंज़ाम से जो भागे
दया की भीख माँगे उनको
ये तबला कहे धिक है धिक है
सारंगी कहे किनको किनको
मंजीरा हाथ उठा के कहता है
इनको इनको
ये तबला कहे धिक है धिक है
तू मेरा ही नही सबका अपना है
तू आने वेल कल का सपना है
गुम कैसा तू मान का मौजी है
सीमा का नन्हा सा फ़ौजी है
पीठ जो दिखाए मैदान छोड़ जाए
जो देश को लज़ाए उनको
उनको क्या बोलो
ये तबला कहे धिक है धिक है
सारंगी कहे किनको किनको
मंजीरा हाथ उठा के कहता है
इनको इनको
ये तबला कहे धिक है धिक है
मेरे नन्हे नन्हे फूल
मा को मत जाना तू भूल
तू है
तू है गाँधी का हकदार
तू है नेहरू का अवतार
देश को और सॉवॅर
और भी रूप निखार
देश की जो खाए विदेशी गीत गये
ईमान को डुबोय उनको
उनको क्या बोलो
ये तबला कहे धिक है धिक है
सारंगी कहे किनको किनको
ये तबला कहे धिक है धिक है
सारंगी कहे किनको किनको
मंजीरा हाथ उठा के कहता है
इनको इनको
ये तबला कहे धिक है धिक है